१० ही दिनों में वजन के साथ एलर्जी की तकलीफ कम हो गई.. !
मारुती लोंढे
अहमदनगर
मो नं. 9763391217
मेरा नाम दत्तात्रय लोंढे है। एलर्जी और ज्यादा वजन होने से मैं परेशान रहता था। मुझे कुछ पदार्थों की एलर्जी थी। तभी मुझे मेरे दोस्त से आनंद्कुंज की १० दिन के स्वास्थ्य शिविर की जानकारी प्राप्त हो गयी। फिर में जल्दी ही आनंदकुंज में शामिल हो गया।
आनंदकुंज में आते ही मेरी मुलाकात डॉ. नितीन पाटीलजी से मुलाकात हो गयी। उन्होंने मुझे पहले शिवाम्बु चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। 'शिवाम्बु' का महत्व बताया। और मेरे स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत शिवाम्बु उपवास से शुरू हो गयी। सिर्फ पानी और शिवाम्बु का ७ दिन का उपवास मैंने किया। जिससे ७ ही दिनों में मेरा वजन ५ किलो कम हो गया।
शाम में होनेवाले लेक्चर्स तो बहुत ही अच्छे थे। इस वजह हमें शिवाम्बु चिकित्सा कितनी स्वास्थ्यपूर्ण है और शिवाम्बु चिकित्सा सबसे स्वस्त और मस्त चिकित्सा है इसकी जानकारी प्राप्त हो गई।
इसी के साथ मैं डॉ. नितीन पाटील , डॉ. सारंग पाटील और डॉ. संदेश पाटीलजी का मन से शुक्रिया करना चाहूँगा।