हम पती-पत्नी दोनों को हमारी बीमारीयों से राहत मिली।
गोवा, मो. नं. 9881715880
मैं मेरी पत्नी के इलाज के दौरान उसके सहायक के तौर पर आनंदकुंज में उसके साथ रहने आया था। और इसी वजह से मुझे मेरा इलाज करवाने का मौका मिला।
मुझे व्हेरीकोस व्हेन्स, गाऊट, हायपरटेंशन और मोटापा ऐसी शिकायत थी। पत्नी के इलाज के साथ साथ मैंने मेरी तकलीफों पर इलाज करवाने का फैसला लिया और हम दोनों ने पूरे दस दिन सही से इलाज करवाया। यहाँ के सभी उपचारों के वजह से हम दोनों की बीमारीयों में हमे काफी राहत महसूस हो रही है। आज हम यहाँ से बहोत खुश औार संतुष्ट होकर जा रहे हैं। इस सब के लिए आनंदकुंज परीवार को बहोत बहोत धन्यवाद!