HIV संक्रमण में भी शिवाम्बु उपचार बहोत लाभदायी है।
पिछले छह महीनों से मुझे पेट का दर्द, बदन की खुजली और शौच की तकलीफ थी। मेरी इस बीमारी का हल ढुंढने के लिए, मैं बिजापूर गांव कई डॉक्टरोंके पास इलाज के जा जा कर थक गया। तभी वहाँ के एक डॉक्टर साहब ने करवाइ एक रिपोर्ट से यह पता चला कि मुझे HIV है। मुझे जैसे ही इस बात का पता चला, तब मेरा मनोबल पूरी तरह से खत्म हो गया। तभी मेरे एक मित्र ने मुझे आनंदकुंज के बारे मे जानकारी दी और फिर मैं तुरंत ही इलाज करवाने के लिए आनंदकुंज में दाखिल हो गया।
यहाँ आते ही, शिवाम्बुपान और शिवाम्बु उपवास से मेरे इलाज की शुरूआत हुई। उसके साथ ही यहाँ के कुदरती इलाज का भी मैं हर रोज लाभ लेने लगा। इन सब की बदौलत चार दिनों मे ही मेरी हालत में काफी सुधार आया। मैं अपने आपको खुश महसूस करने लगा। यहाँ के हर रोज के सत्संग ने तो मेरी जिंदगी जीने की इच्छा को और तरोताजा कर दीया। आनंदकुंज में मिली इस अनोखी भेट के लिए सबको धन्यवाद देता हूँ।