ब्रेस्ट कैंसर में आराम मिला।
ए-20, प्रेम नगर, जोठवारा, जयपुर, राजस्थान, मो. नं. 9351729935
मैं रेखा शेखावत, जयपुर से यहाँ कैंसर के इलाज के लिए आयी थी। मुझे 2015 में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चल गया और मैंने मार्च 2015 को अपना ऑपरेशन करवाया। उसके बाद मुझे किमो थैरेपी दी गयी जिसमें मुझे 35 इंजेक्शन लगे। फिर मुझे 15 रेडियो थैरेपी दी गयी और इस तरह मेरा इलाज सितम्बर 2016 को पुरा हो गया। उसके बाद सितम्बर 2016 में मुझे खांसी हो गयी और डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बोला की, मेरा कैंसर फेफडों मे फैल गया हैं। अब आपको दुबारा किमो लेनी होंगी। एक किमो की किमत, लगभग एक से देढ लाख थी और उसकी कोई गॅरंटी भी नही थी कि, आप कब तक जीवित रहेंगी। फिर मुझे आनंदकुंज के बारे में जानकारी मिल गई।
मैं यहाँ पर आयी और मैंने यहाँ दस दिन का शिविर किया। जिसमें मुझे 7 दिन का उपवास बताया। इस दौरान मैंने सिर्फ शिवाम्बू और पानी लिया। इससे 2-3 दिन में ही मुझे थोडा आराम महसूस होने लगा। 10 दिन के बाद पूरा स्वस्थ होकर मैं जब घर लौटी तब मैंने सब टेस्ट करवाये तो वे सभी के रिपोर्ट नॉर्मल आ गएं। बाकी डॉक्टरों को आश्चर्य हुआ की, ऐसा कैसे हो गया? अब मैं अप्रेल 2018 को दुबारा अपने पती के साथ शरीर शुध्दी के लिए यहाँ आयी हूँ। अब मैं पुरी तरह से स्वस्थ हूँ।
आनंदकुंज जैसे इस मानवता के मंदिर में होनेवाले सभी थैरेपी, जैसे योगा, प्राणायाम, स्टीमबाथ, सूर्यस्नान, बहुत ही पॉवरफूल हैं। मैं सिर्फ सलाद, दाल, चावल ये खाती हॅूं और फिर भी मेरे शरीर में और मन में भी बहुत स्फूर्ती है। इसके लिए आनंदकुंज को और यहाँ के सभी स्टाफ को धन्यवाद।