शरीर और मन दोनों की शुद्धि हो गई।
802, गामराज हाईट्स, चामुंडा गार्डन के पास, ठाकुर्ली (इ),
ठाणे - 421201 मो. नं. 7506090830.
मैंने आनंदकुंज के बारे में बहुत कुछ सुना था। मेरेे परिवार, रिश्तेदारों ने मुझे बताया था। मुझे शरीर शुद्धी करवानी थी।इसलिए मैं यहा आनंदकुंज में शरीर शुद्धी करवाने के लिए आ गई। मेरे मन में शिवाम्बु को लेकर जो घृणा थी, उसके बारे में मुझे नितीन सर ने जब जानकारी दी तब वो घृणा कम हुई।
यहां पर कई तरह के लेक्चर्स, योगा क्लास, मसाज थेरपी, मडबाथ, स्टीम बाथ, भूगर्भ इन सब उपचार पद्धति का अनुभव हुआ। मैंने यही सब उपचार पद्धति पर ध्यान देकर उन्होंने जैसा बताया वैसा उपचार किया।
यहा पर शरीर की शुद्धि के लिए मैंने शिवाम्बु पान लिया, उसके साथ ही यहाँ पर हायड्रोथेरपी, मड थेरपी, हर्बल थेरपी, इन सब के बारे में पता चला।दिन के उपचार पद्धति के बाद शाम को सत्संग होता है। इन सत्संग में शामिल होने की वजह से मेरे मन को शांति मिली। मेरा स्ट्रेस लेवल कम हुआ और मेरा मन प्रसन्न हुआ।
मैं डॉ. सारंग पाटील और डॉ. नितीन पाटील सर को मन से धन्यवाद देती हूं।आनंदकुंज का पूरा स्टाफ बहोतही मेहनती है और अच्छे से काम करता है।इसलिए आनंदकुंज को तहेदिल से धन्यवाद।