मैं सोरायसीस से मुक्त हो रहा हूँ।
मुझे सोरायसीस की बीमारी है। पूरे शरीर पर सोरायसीस था। मैने कई डॉक्टर्स के पास इसका इलाज किया, लेकिन कोई फरक नहीं हुआ। फिर मुझे, मेरे रिश्तेदार से आनंदकुंज के बारे में जानकारी मिली।
आनंदकुंज में दाखिल होते ही, यहां के डॉक्टर्स ने मेरी पूरी जानकारी ली और तभी से मेरा इलाज शुरू किया।
हर दिन शिवाम्बु पान, शिवाम्बु उपवास के साथ ही हर सुबह के योग व्यायाम से मेरी हर दिन की शुरूआत बहोत ही उत्साह से होती थी। उसके साथ ही यहां हुए शंखप्रक्षालन क्रिया, शिवाम्बु मसाज, भुगर्भस्नान इन उपचारों का मुझे काफी लाभ हुआ।
उसके साथ ही मडबाथ, हल्का धूपस्नान, बाष्पस्नान इन कुदतरी उपचारों का भी मुझे लाभ मिला। सत्संग से तो मैं मन से पूरा फ्रेश हो गया। आनंदकुंज में मिले इन उपचारों से अब मैं सोरायसीस से मुक्त हो रहा हूं, ऐसा मुझे अनुभव हो रहा है। इसलिए सभी का धन्यवाद!