Reduced 6 Kgs in 10 Days - दिनों में 6 किलो वजन कम हो गया..!
श्री. रीतेश मुगवानकर
मु. पो. पुसाड, ता. पुसाड, जिला- यवतमाळ, मो. नं. 9850330921
मेरा बढा हुआ वजन कम करने के लिए मैं आनंदकुंज में आया था। धीरे धीरे कर के कब मेरा वजन इतना बढ गया, ये मुझे मालुम ही नहीं पडा। लेकिन वजन तो बढा ही था, जिसको कम करने के लिए मैंने रूटीनवाले सब प्रयास करके देखे, लेकिन कुछ जादा लाभ नहीं हुआ।
तभी मुझे आनंदकुंज की जानकारी मिली और मैं अपना बढा हुआ वजन कम करने के लिए आनंदकुंज में आकर दाखिल हो गया। यहाँ दाखिल होते समय मेरा वजन 76.5 किलो था।
आनंदकुंज में दाखिल होते ही मेरी मुलाकात यहां के डॉक्टर्स से हुई। तब उन्होंने मेरी पूरी जानकारी लेकर, आनंदकुंज में होनेवाले उपचार पद्धती की पूरी जानकारी दी और उसी दिन से मेरा इलाज शुरू करवाया।
उपचार की शुरूआत शिवाम्बु पान और शिवाम्बु उपवास से हुई, जो मेरे लिए बिलकुल नया विषय था, लेकिन डॉक्टर साहब से बातचीत के दौरान मुझे इसकी पुरी जानकारी मिली थी और उसी कारण मैं एकदम शुरूआत में शिवाम्बु पान बहोत आराम से कर सका।
उसके बाद यहां इलाज के इन दस दिनों में मैंने पूरे 6 दिन तक उपवास किया। उपवास के दौरान मुझे पूरे दिन शिवाम्बु और पानी पिकर ही रहना पडा। उसके साथ ही हर सुबह का योग प्राणायाम, उसके बाद अमृतपान के साथ शरीर की शुद्धी, उसके बाद मसाज, मडबाथ, बाष्पस्नान, भुगर्भ चिकित्सा, दोपहर के समय में मिट्टी के पट्टी का उपचार ऐसे विशेष उपचारों का लाभ मुझे मिला। उसके साथ ही हर शाम होनेवाले सत्संग से तो मेरा मन पूरा तरोताजा हो गया।
इन सभी के कारण यहां का इलाज पूरा करते समय मेरा वजन 6 किलों से कम होकर 70 किलो हो गया, जिसकी मैं ख्वाईश लेकर आनंदकुंज में दाखिल हो गया था।
आनंदकुंज के इन दस दिनों में यहां के डॉक्टर्स से मिला सटीक मार्गदर्शन और यहां के सेवाकर्मीयोंने पूरे आनंद के साथ कि हुई सेवा के लिए मैं पूरे आनंदकुंज परीवार का तहे दिल से आभारी हूँ।